मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित हरितालिका तीज कार्यक्रम में जमकर नाची महिलाएं
श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विगत वर्ष कि भांति इस वर्ष भी हरितालिका तीज उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर एसोएिशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया इसके बाद गीत, संगीत, नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए गये।
महिलाओं ने जहां लोक गायिका सोनाली राय के गीतों पर जमकर नृत्य किया वहीं कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही लकी ड्रॉ गीत संगीत और नृत्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
इस मौके पर नेपाली गायिका द्वारा विभिन्न गीत प्रस्तुत किए गए साथ ही महिलाओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया साथ हि संस्था द्वारा लगभग 300 स्वेटर भी उपस्थित लोगों को बांटे गयें।
इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष हरितालिका तीज उत्सव मनाया जाता है जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं भाग लेती है उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई थी जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी हैं।
हरितालिका तीज नेपाल से लेकर भारत तक मनाया जाता है इस पर्व में लोग अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं और आज यहां पर गोरखाली समुदाय के साथ ही सभी लोग शामिल हुए हैं और धूमधाम के साथ हरितालिका तीज मना रहे हैं उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है साथ ही नेपाल की मशहूर गायिका द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन जगजीत कुकरेजा ने किया। आयोजन में एसोसिएशन के संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल, एसोएिशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, शिव अरोड़ा, सलीम अहमद,मीरा सकलानी, निमेष डंगवाल, प्रमिला नेगी, ज्योति प्रसाद बिष्ट, पुष्पा पडियार, जशोदा शर्मा, अनीता धनाई, राजेश्वरी नेगी, राकेश ठाकुर,संदीप अग्रवाल,सोनू,आकाश सोनी
राजेंदर रावत,पुरण जुयाल, नीरज अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।