गोल्डन लायनस क्लब मसूरी द्वारा विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को किया गया सम्मानित
गोल्डन लायनस क्लब मसूरी द्वारा कुलड़ी बाजार स्थित एक निजी होटल के सभागार में विभिन्न स्कूलों से आयें शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जोगिंदर कुकरेजा द्वारा जानकारी दी गयी कि गोल्डन लायनस क्लब के बैनर तले क्लब अध्यक्षा कविता गोयल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहें क्लब सदस्यों ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दि गयी। जलपान के साथ कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में विजय सबरवाल, कमल शर्मा, सपना गोयल, रीना रस्तोगी, अनीता चंद्रा को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। साथ ही कार्यक्रम में आभा अग्रवाल द्वारा बनायीं गई बांसुरी के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
उपस्थित महिलाओं में क्लब अध्यक्षा कविता गोयल, सचिव पनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीता गोयल, सरिता गोयल, बबीता गोयल, आभा अग्रवाल, हरजिंदर बडेरा, कमल शर्मा, मनीष गुप्ता, उषा धनाई, नीतू गुप्ता, आशा गुप्ता, निर्मल अग्रवाल व गीता उपस्थिति रहीं।