भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने की कार्यकर्ताओं से बैठक

0

राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने मसूरी पहुंचकर सदस्यता अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ओर अधिक से अधिक संख्या में सदस्य अभियान में आम लोगों को शामिल करने का आह्वान किया उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के साथ ही भाजपा की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

बड़ा मोड़ स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं


पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा का संगठन हर 6 साल बाद सदस्यता अभियान चलता है
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में भाजपा की सरकार बननी तय है ओपिनियन पोल ने तो भाजपा को छत्तीसगढ़ में भी हारा हुआ दिखा दिया था उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शहीदों के सपनों के अनुसार उत्तराखंड को बनाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है कोई भी कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला सामने आता है तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर रजत अग्रवाल अध्यक्ष व्यापार संघ मसूरी व भाजपा कार्यकर्ता ने  उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी को केदारनाथ की फोटो प्रदान की गयी।

मोहन पेटवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा मसूरी में भाजपा कार्यालय से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को प्रदान किया गया जिसमें भाजपा कार्यालय के लिए बकरी हिल एमडीए पार्किंग में द्वितीयताल को पार्टी कार्यालय हेतु नगर पालिका से लीज पर दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आग्रह किया गया वहीं मसूरी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कुलड़ी व गनहिल स्थित सेंट मैरी अस्पताल के जीर्णोद्धार हेतु ज्ञापन।

मसूरी हाथी पांव के समीप करीब 200 एकड़ भूमि व निर्मित बहुमंजिले भवनों में रोजगार परख यूनिवर्सिटी और कैटरिंग कोर्स खोले जाने के संबंध में व मसूरी भिलाडू स्टेडियम का निर्माण किये जाने हेतु और सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए आग्रह किया गया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, नमिता कुमाई, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, अमित भट्ट, राकेश ठाकुर, सतीश ढौंडियाल, रणबीर कंडारी, जगजीत कुकरेजा, मीरा सकलानी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *