मसूरी शहर में धूमधाम से मनाया गया, बुरायी पर अच्छाई की जीत का पर्व “विजयदशमी”
पर्यटन नगरी मसूरी में विजयदशमी का पर वी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया।
सैकड़ों वर्षों से “दशहरा” पर्व को पर्वतों की रानी मसूरी में सैकड़ो वर्षों से धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें सम्मिलित होने आसपास के ग्रामीणों के साथ दूरदराज़ से भी पर्यटक आतें हैं।
श्री सनातन धर्म मंदिर से शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गयी इस दौरान दूर-दूर से आयें
लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया इस पर्व को सैकड़ों वर्षों से मेले के रूप में मनाया जाता हैं जिसमें सड़कों कि दोनों ओर रसोई के सामान के साथ कपड़े व घर के जरूरी सामानों कि दुकानें लगायीं जाती हैं
जिनकी खरीदारी भी बड़ी मात्रा में होती है। शोभायात्रा का स्वागत जगह-जगह किया जाता है व प्रसाद के रूप में मिठाइयां व पेय पदार्थ वितरित किये जाते हैं
कैबिनेट मंत्री मसूरी विधायक गणेश जोशी ने श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंचकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया और सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं और अपने अंदर की बुराई को खत्म कर अच्छाई की और जाने की प्रेरणा समाज को लेने कि बात कहीं
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि श्री सनातन धर्म सभा द्वारा लगभग डेढ़ सौ वर्षो से शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से लोग आकर इसमें भाग लेते हैं
श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष उपेंद्र पवार ने कहा कि शोभायात्रा का विशेष महत्व है और मंदिर समिति द्वारा इसका भव्य आयोजन किया जाता है
इस मौके पर मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विजयदशमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व विशेष महत्व रखता है।
साथ ही दशहरा मेलें का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया जिनका स्वागत आयोजन समिति, व्यापार संघ मसूरी के पदाधिकारीयों नें किया
मेले में विभिन्न प्रकार के पंडाल लगाए गए जिनमें खाने के स्टॉल से लेकर आध्यात्मिक प्रवचन कि किताबें, विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का जायका भी स्थानियों से लेकर पर्यटकों ने लिया
लकी ड्रा के स्टॉल पर भी भीड़ देखी गयी मेले में मुख्य आकर्षण रावण दहन व हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान रहे जिनके गीतों पर युवा महिलाएं थिरकती हुई देखी गयी।
विक्की चौहान के गीतों के प्रति युवाओं का जोश देखने लायक था चौहान के गीतों पर उमड़ी भीड़ मेले का मुख्य आकर्षण रही।