(NGT) के निर्देश पर पालिका प्रशासन ने कि गिरासू भवनों पर कार्यवाही

वर्ष 2020 में मसूरी के 19 भवनों को गिरासू भवन घोषित कर दिया गया था जिसके बाद एनजीटी के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा आज इन पर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
नगर पालिका की टीम ने बाटाघाट स्थित नगर पालिका की संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया वहीं राधा भवन स्टेट और मोतीलाल नेहरू मार्ग को भी नगर पालिका की टीम द्वारा तोड़ दिया गया आज नगर पालिका द्वारा तीन भवनों पर कार्यवाही की गयी हैं।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि 19 भवनों को चिन्हित किया गया था। एनजीटी के निर्देश के बाद आज नगर पालिका द्वारा भवनों को जमींदोज कर दिया गया है यदि भवन स्वामी द्वारा स्वयं गिरासू भवनो को नहीं छोड़ा गया तो नगर पालिका द्वारा तोड़ा जाएगा जिसका सारा खर्चा संपत्ति के स्वामी को देना होगा
