मसूरी पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान, विभिन्न धाराओं में 35 चालान
मसूरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियान चलाया गया जिसमें मसूरी स्थित ढाबे ,रेस्टोरेंट , शराब पीकर वाहन चलाने वाले व सड़क किनारे वाहन खड़ा कर शराब पीने वाले और अन्य प्रकार के नशें करने वाले लोगों के खिलाफ संघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मसूरी क्षेत्र अंतर्गत ढाबे रेस्टोरेंट व सड़क किनारे शराब पीने व पिलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का आदेश प्राप्त हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा आदेश के अनुपालन में कार्रवाही करने हेतु दो टीमें बनायीं गयी उक्त टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांयकाल में 7:00 बजे से 9:00 तक रोड किनारे रेस्टोरेंट,ढाबों में शराब पीने और पिलाने व रोड किनारे गाड़ी खड़ी कर शराब पीने वालों और अन्य नशा करने वालो के विरुद्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के चलते 20 लोगों को चौकी पर लाया गया। जिनको पूछताछ के बाद 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करतें हुए 17 चालान किये गयें जिनसे संयोजन शुल्क 4250 रुपये वसूला गया।
एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करतें हुए 18 चालान किये गये जिनसे संयोजन शुल्क 9000 रुपये वसूला गया।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी जिससे नशें के सेवन से हो रही सड़क दुर्घटना व नशे की हालत में सड़कों पर हो रही हुड़दंगबाजी में कमी आएगीं।