टिहरी झील में तैराक पिता पुत्रों को किया गया सम्मानित
प्रताप नगर जनकल्याण समिति द्वारा आज किताब घर स्थित एक होटल के सभागार में लगातार 9 घंटे तैराकी कर कीर्तिमान स्थापित करने वाले त्रिलोक सिंह रावत और उनके पुत्र ऋषभ, पारस वीर रावत को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उन्होंने खेल मंत्री से फोन पर वार्ता कर राज्य सरकार की ओर से इन्हें सम्मानित करने का आग्रह किया गया।
बिना लाइव जैकेट पहने लगातार 9 घंटे तैर कर कीर्तिमान स्थापित करने वाले त्रिलोक सिंह रावत और उनके पुत्रों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इनके द्वारा 18 किलोमीटर कोटी कॉलोनी से कंडीसौड़ तक लंबी झील को 9 घंटे में तैराकी कर पार किया जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिलाधिकारी से इसका प्रस्ताव मंगाकर शासन को भेजा जाएगा
सम्मान समारोह में उपस्थित समाजसेवी परमवीर खारोला द्वारा बताया गया कि रावत परिवार ने इस कीर्तिमान से ना केवल क्षेत्र बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इनकी यह उपलब्धि निरंतर परिश्रम से ही प्राप्त हुईं है। क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति जब इस प्रकार का कार्य करता है तो हर्ष की अनुभूति तो स्वाभाविक ही है। हम सभी लोग अपने-अपने प्रयासों से इस प्रकार की प्रतिभाओं को विश्व पटल पर लाने का कार्य करेंगे।
प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि पिता पुत्र द्वारा जो कीर्तिमान स्थापित किया गया है वह सराहनीय है और लगातार 9 घंटे तक तैरने का रिकॉर्ड उत्तराखंड में शायद ही किसी का हो उन्होंने कहा कि टिहरी झील साहसिक खेलों के लिए उपयुक्त है और आने वाले समय में यहां पर नये कीर्तिमान स्थापित होंगे।
पूर्व विधायक और मसूरी प्रताप नगर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि समिति उन्हें सम्मानित कर गौरव महसूस कर रही है
इस मौके पर तैराक त्रिलोक सिंह रावत ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ईश्वर ने पिता पुत्र को इतनी सामर्थ दी है।
आज उनके द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है जिसके लिए वह सभी के आभारी हैं और आगे भी इस क्रम को जारी रखेंगे।