पर्वतों की रानी मसूरी में दिखने लगी है विंटर लाइन
पर्यटन नगरी मसूरी में हर वर्ष की तरह सर्दियों के समय में दिखने वाली विंटर लाइन को देखने के लिए पर्यटक भी आने लगे हैं।पहाड़ों की रानी मसूरी में आने वाले पर्यटक इन दिनों दून घाटी के ऊपर सूर्योदय व सूर्यास्त के समय लाल सुर्ख सीधी विंटर लाइन के इस अद्भुत नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं। इस पल को अपने कैमरों में कैद करनें पर्यटक दूर-दूर से आ रहे हैं।
विंटर लाइन का नजारा मसूरी के विभिन्न स्थानों से देखा जाता है जिनमें लालटिब्बा, झड़ीपानी-बार्लोगंज से लेकर माल रोड, सर्कुलर रोड़, विंसेंट हिल, जार्ज एवरेस्ट, कार्ट मैकेंजी रोड से सूर्यास्त के समय दिखाई देने वाली विंटर लाइन पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती रही है।
विंटर लाइन के बारे में बताया जाता है कि सर्दियों में व्याप्त धूल के कण वातावरण में एक निश्चित ऊंचाई पर जाने के बाद एक सीधी समानांतर रेखा बनाते हैं। इसके ऊपर जब पश्चिम से सूर्य की लालिमा पड़ती है तो एक लंबी सीधी रेखा दिखाई देती है। जिसको विंटर लाइन के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि विंटर लाइन स्वीटजरलैंड के बाद सिर्फ उत्तराखंड के मसूरी से ही दिखाई देती है। यह विंटर लाइन अक्टूबर से मार्च तक दिखायीं देती है।
विंटर लाइन को मसूरी में पर्यटन से जोड़कर भी देखा जाता है इस उपलक्ष्य पर “विंटर लाइन कार्निवल” का आयोजन भी किया जाता है। जो कि दिसंबर माह में प्रशासन द्वारा करवाया जाता हैं।जिसमें देश-विदेश के पर्यटक प्रतिभाग करते हैं और स्थानीय लोगों को मनोरंजन के साथ रोज़गार भी प्राप्त होता हैं।