मसूरी से गुमशुदा नाबालिक लड़की को पुलिस द्वारा किया गया बरामद

0



विगत कुछ दिनों पहले जेपी बैंड मसूरी  निवासी श्री लालमन निषाद द्वारा लिखित तहरीर मसूरी कोतवाली में दी गयी थीं जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि उनकी पुत्री ज्योति उम्र 16 वर्ष दिनांक 29 .10 .2024 को घर से कंप्यूटर सीखने गयी थी।जो घर वापस नहीं आयीं। वादी के  लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी पर मुकदमा अपराध संख्या 51/ 24 धारा  137 BNS पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में व क्षेत्र अधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा दिनांक 08.11.2024 को नाबालिक लड़की को सहसपुर से बरामद किया गया। अपहर्ता से पूछताछ की गई तो अपहर्ता द्वारा  बताया गया कि मैं अपनी मर्जी से घर से बिना बताये सहसपुर नौकरी करने के लिए गयी थी क्योंकि मेरे मां-बाप मुझ पर ज्यादा रोक टोक करते थे और हम लोग परिवार से बहुत ज्यादा गरीब भी हैं मेरे पास कुछ पैसे जमा थे वही लेकर मैं सहसपुर सेलाकुई क्षेत्र में चली गई थी और मैं वहां बिल्कुल अकेली गई थी मेरे साथ कोई भी  अन्य व्यक्ति नहीं गया था मैं वहां पर काम की तलाश कर रही थी। अपहर्ता द्वारा बताया गया कि मुझे अपने परिजनों के साथ जाना है इसलिए अपहर्ता के परिजनों को थानें में बुलाया गया और  सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

*पुलिस टीम का विवरण*
1. अपर उपनिरीक्षक बुद्धि प्रकाश कोतवाली मसूरी
2. कांस्टेबल अरविंद गुसाई कोतवाली मसूरी
3. कांस्टेबल किरन एसओजी देहरादून सम्मिलित रहें।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *