सत्ता में आते ही भू-माफियाओं से वापस ली जायेगी जमीनें- यूकेडी
कैमल बैक रोड़ मसूरी स्थित एक होटल के सभागार में उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड भू-माफियाओं, नौकरशाहों के हाथों में हैं यहां के मंत्रियों पर अनेक आरोप लगे हैं पर सरकार लूटतंत्र पर लगी है।
नितेश उनियाल मसूरी शहर अध्यक्ष ने भू-कानून, मूल निवास और बेरोज़गारी पर वर्तमान सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि अगर प्रदेश में यूकेडी कि सरकार बनती है तो गैरसैंण को स्थाई राजधानी, कठोर भू-कानून व मूलनिवास को दिलाने कि बात कहीं।
प्रमिला रावत केंद्रीय उपाध्यक्ष द्वारा कहा कि वह यूसीसी का विरोध करतें हैं क्योंकि इससे आज आयें हुए व्यक्ति को भी वही अधिकार मिल जायेंगें जो पीढ़ियों से रह रहें व्यक्ति को हैं।सरकार ने तो हमें मूलनिवासी से स्थाई निवासी बना दिया हैं जिसका विरोध सम्पूर्ण पहाड़ कर रहा हैं अन्य पार्टियां केवल बाहर से आयें लोगों कि हितैषी हैं।
आयोजित कार्यक्रम में त्रिवेंद्र पवार संरक्षक उत्तराखंड क्रांति दल, प्रमिला रावत केंद्रीय उपाध्यक्ष,
नितेश उनियाल मसूरी शहर अध्यक्ष यूकेडी, कृति कंडारी महामंत्री यूकेडी, सचिन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।