नदी नालों के किनारे आराध्यों की प्रतिमा चित्र रखना सनातन का अपमान-गौ रक्षक दल मसूरी
गौ रक्षक दल मसूरी द्वारा विभिन्न स्थानों में नदी नालों के किनारे सनातन प्रेमियों के आराध्यों की प्रतिमाएं,चित्र रखने का विरोध किया गया और जगह जगह प्राकृतिक स्रोतों से प्रभु प्रतिमा, छाया चित्र आदि को हटाया गया।
गौ रक्षक दल मसूरी के अध्यक्ष संदीप द्वारा बताया गया कि आज उनके द्वारा बांसी स्टेट स्थित प्राकृतिक स्रोत से प्रभु मूर्ति चित्र व सनातन के प्रतिकों को हटाया गया। उनके द्वारा बताया गया कि प्राकृतिक स्रोतों नदी नालों के किनारे सनातन धर्म से संबंधित आराध्यों की मूर्ति चित्र आदि रखना हमारे सनातन धर्म का अपमान स्वरूप है बहुत सी प्रतिमाएं चित्र खंडित अवस्था में हमें मिले जिनको इस प्रकार रखना सनातन धर्म का हि अपमान है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे द्वारा समय-समय पर अभियान के माध्यम से नदी नालों और प्राकृतिक स्रोतों पर रखी सनातन धर्म से संबंधित सामग्री को एकत्रित किया जाता है और जिसको हमारे द्वारा सम्मान सहित गंगा में प्रवाहित किया जाता है। उनके द्वारा सभी सनातन प्रेमियों को संदेश दिया गया कि इस प्रकार अपने आराध्यों की प्रतिमा चित्र व उनके चिन्हों को नदी नालों व प्राकृतिक स्रोतों के पास ना रखें क्योंकि इस प्रकार के कार्यों से उनका सम्मान वहां पर नहीं रह सकता।
अभियान में संदीप अध्यक्ष गौ रक्षक दल मसूरी,आशीष, मुकेश, मनदीप ,सागर ,रवि शर्मा ,विकास ,सचिन सहित दर्जनों लोगों ने प्रतिभाग किया।