मसूरी शहर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
मसूरी – पर्यटन नगरी मसूरी में कैलाश अस्पताल देहरादून के सहयोग से लायंस क्लब मसूरी हिल्स और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मसूरी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
चिकित्सा शिविर पिक्चर पैलेस स्थित तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी परिसर में लगाया गया। शिविर में हृदय रोग, नेत्र रोग, जनरल फिजिशियन, ENT, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, टेंपरेचर चेक, पल्स चेक व वजन जैसी समस्याओं को रोग विशेषज्ञों द्वारा देखा गया। शिविर में 250 लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
आयोजकों द्वारा अपने सहयोगियों को शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया
चिकित्सा शिविर आयोजकों में लायंस क्लब हिल्स मसूरी से प्रवीन गुप्ता-अध्यक्ष,अनुज तायल-सचिव,ए०एस०पंवार-स्वास्थ्य चैयरमेन, संदीप गोयल, संदीप अग्रवाल, आर०एन० माथुर, वीरेंद्र राणा, जी०के०गुप्ता, रमन गोयल, शिव अरोड़ा के साथ भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक-सचिन साहू के साथ देहरादून कैलाश हॉस्पिटल से आए रोग विशेषज्ञों में डॉ.भाव्या (ENT), डॉ. पवन मलिक(cardiologist), डॉ. समृद्धि (general physician), डॉ. नरेश(eye specialist) के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।