जिलाधिकारी की बेतोड़ मस्कत मसूरी में होती बेअसर, खुलेआम शराब की ओवर रेटिंग

0

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल पिछले कई हफ्तों से लगातार नियम विरुद्ध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं. जाहिर है कि आबकारी विभाग इन मामलों में संतोषजनक कार्यवाही नहीं कर पा रहा हैं। जिस कारण जिलाधिकारी को खुद रात रात को औचक निरीक्षण करने पड़ रहे हैं. और साथ ही इसका सरकार की छवि पर भी असर पड़ रहा हैं।

पर्यटन नगरी मसूरी में ओवर रेटिंग नियम विरुद्ध शराब बिक्री आमतौर पर सभी दुकानों पर देखी जा रहीं हैं। जिस पर संबंधित विभाग के आला अधिकारी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं जिस कारण शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग करनें वालों के हौंसले बुलंद हैं और पर्यटन नगरी में खुले आम शराब कि ओवर रेटिंग वसूली जा रही हैं।

इसी कड़ी में मुलायम सिंह रावत स्थानीय युवक द्वारा बताया गया कि वह कल सायंकाल पिक्चर पैलेस स्थित शराब कि दुकान पर शराब लेनें गयें। मुलायम सिंह द्वारा एक बोतल ब्लेंडर प्राइड MRP 1020 व एक बोतल ओल्ड मोंक रम जिसका MRP 670 था।

मुलायम सिंह द्वारा बताया गया कि शराब की दुकान वाले ने उनसे 1720 रुपये लिए गये। उन्हें इस खरीदारी में 30 रुपये शराब की ओवर रेटिंग के नियम विरुद्ध देने पड़े। जिस पर वह कड़ी कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को अपनी आप बीती बताएंगे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *