निर्मला इंटर कॉलेज में 73वें वार्षिक उत्सव का आयोजन
निर्मला इंटर कॉलेज के 73वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डा धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियो के साथ ही नाटक का मंचन भी किया जिसे वहां मौजूद दर्शकों ने काफी सराहा वही वर्ष भर के कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गयी।
इस मौके पर 10वीं और 12वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा और खेलकूदों के बारे में जानकारी दी
इस मौके पर शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड शिक्षा के क्षेत्र में देश के 10 राज्यों में शामिल हो गया है उन्होंने कहा कि बच्चों के स्कूल के बैग का वजन कम करने के लिए सरकार ने प्रस्ताव पारित कर दिया है।
वही एक दिन बिना स्कूल बैग के बच्चे स्कूल आएंगे उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश में डॉक्टरों की नियुक्तियां की जाएगी और स्टाफ नर्स के लिए भी नियुक्तियों पर कार्य चल रहा है।