माल रोड पर प्रस्तावित गोल्फ कार्ट संचालन का विरोध कर कैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन
मजदूर संघ द्वारा बैठक कर माल रोड में प्रस्तावित गोल्फ कार्ट संचालन का विरोध किया गया रिक्शा चालकों द्वारा कहा गया कि अगर प्रस्तावित गोल्फ कार्ट संचालन रद्द नहीं होता है तो मजदूर संघ विंटर लाइन कार्निवाल का विरोध करेगा जिसको लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में मजदूर संघ के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा रात्रि में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी को ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयीं की माल रोड पर प्रस्तावित गोल्फ कार्ट का प्रस्ताव रद्द किया जायें।
कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी लंढौर बाजार स्थित एक निजी विवाह समारोह में आयें थें। विवाह स्थल के बाहर ही व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल व भाजपा कार्यकर्ताओं की अगुवायी में मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा ज्ञापन दिया गया जिस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर मामले का संज्ञान लिया जाएगा और मजदूर संघ का अहित नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर मजदूर संघ मसूरी अध्यक्ष रणजीत चौहान, सचिव संजय टम्टा, उपमंत्री सोबन सिंह पंवार, व्यापार संघ मसूरी अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा,विजय सिंघवान, रविन्द्र सिंह,जैमल, शंकर सिंह,जयलाल, सुखदेव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहें।