बर्फ की सफेद चादर से ढकी पर्यटन नगरी
मसूरी – पर्वतों की रानी मसूरी अपनी मौसम के लिए विश्व विख्यात है। यही नजारा आज देखने को मिला जब सुबह उठते ही पर्यटन नगरी बर्फ की सफेद चादर से ढकी मिलीं।
मसूरी शहर में आज सुबह का नजारा देखकर शहर घूमने आए पर्यटक और स्थानीय नागरिक भाव विभोर हो गए जब प्रगति का मनोहर दृश्य उनको देखने को मिला। मसूरी शहर में कल अचानक मौसम बिगड़ा और रात्रि के समय बर्फबारी शुरू हुई हालांकि बर्फबारी कम मात्रा में हुई है लेकिन आज का नजारा देखकर लगता है कि यह वर्ष जाते-जाते ऐसे नजारे और दिखाएगा जिससे पर्यटन पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।