पर्यटन नगरी मसूरी कि माल रोड पर जल्द दिखेगी गोल्फ कार्ट

0

मसूरी माल रोड पर साइकिल रिक्शा के स्थान पर अब गोल्फ कार्ट का संचालन शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर आज उप जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के साथ ही मजदूर संघ के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

प्रथम चरण में माल रोड पर चार गोल्फ कार्ट चलाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही इसका संचालन मजदूर संघ द्वारा किया जाएगा और मजदूरों को गोल्फ कार्ट चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसको लेकर मजदूर संगठन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि शहर की माल रोड पर पर्यटकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट का संचालन किया जाएगा।


इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनामिका सिंह ने कहा कि गोल्फ कार्ट के संचालन से शहर की सुंदरता बढ़ेगी और पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा ही इसका संचालन किया जाएगा पहले चरण में दो प्रशिक्षक इसका प्रशिक्षण देंगे।


मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा कि गोल्फ कार्ट आने से मजदूरों को नया रोजगार मिलेगा और साइकिल रिक्शा भी समाप्त हो जाएगी जिससे शहर मैं आने वाले पर्यटकों को उसका लाभ मिलेगा उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मसूरी अनामिका सिंह, उपजिलाधिकारी सदर देहरादून हरिगीरी, नायब तहसीलदार कमल राठौर,पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, रणजीत चौहान अध्यक्ष मजदूर संघ, मेघ सिंह कंडारी, नागेंद्र उनियाल, जगजीत कुकरेजा,के साथ मजदूर संघ व व्यापार संघ के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहें।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *