राजकीय शोक के चलते विंटर लाइन कार्निवल में अब नहीं होंगें कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम

पर्यटन नगरी मसूरी में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक चलने वाले विंटर लाइन कार्निवल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रशासन द्वारा रोक दिया गया हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के पश्चात केंद्र द्वारा 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रोक दिये गए हैं।

उपजिलाधिकारी सदर हरीगिरी द्वारा बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पश्चात केंद्र द्वारा 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है जिसका पालन करतें हुए सभी प्रकार के राजकीय कार्यक्रम रोक दिये गए हैं। मसूरी शहर में चल रहे विंटर लाइन कार्निवल में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रोक दिया गया हैं। विंटर लाइन कार्निवल के तहत लगायें गये स्टॉल/दुकान/बाजार चलतें रहेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया.
वो 92 साल के थे। मनमोहन सिंह को गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में भर्ती कराया गया था।एम्स में हि मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली।
मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे. वो 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।
देश प्रदेश के साथ मसूरी में भी कांग्रेस के साथ अन्य राजनीतिक दल, सामाजिक संस्थाएं भी श्रद्धांजलि सभाओं के माध्यम से मनमोहन सिंह को याद कर रहे हैं।
