बरसात के कारण ठंड अपने चरम पर

पर्यटन नगरी मसूरी में आज सुबह से ही बादल छाने के साथ दोपहर में हल्की बरसात से मौसम अत्यधिक ठंडा हो गया है। बरसात और सर्द हवा चलने से मौसम में ठिठुरन आ गयी हैं।

मौसम विभाग देहरादून निर्देशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि 27 28 दिसंबर को मौसम इसी प्रकार से बरसात और बर्फ भरा रहेगा। विक्रम सिंह ने बताया कि 3000 मीटर से ऊपर वाले स्थानों जैसे उत्तरकाशी पिथौरागढ़ में भारी बरसात व हिमपात हो सकता हैं और 2500 मी.तक के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बरसात के साथ बर्फबारी भी देखी जा सकती है।

उम्मीद के मुताबिक जल्द ही पर्यटन नगरी में भी बर्फबारी देखी जा सकती है जिसका आनंद नया साल मनाने आयें सैलानियों को भरपूर आयेगा।

मौसम विभाग निदेशक द्वारा पर्यटकों को हिदायत दि गयी की पहाड़ी इलाकों में आवागमन सुरक्षित और सुगमता के साथ करें। बर्फ व पाले में वाहन सुरक्षित तरीके से चलायें।