भारतीय जनता पार्टी मसूरी ने खोला चुनावी कार्यालय

मसूरी – नगर पालिका चुनाव 2025 के लिये भारतीय जनता पार्टी मसूरी द्वारा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

पिक्चर पैलेस स्थित होटल मसूरी क्लब में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। आज कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी द्वारा मसूरी पहुंच कर होटल मसूरी क्लब में चुनावी कार्यालय का विधि-विधान से उद्घाटन किया गया और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी नगरपालिका अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मीरा सकलानी के साथ सभी सभासद पद हेतु भाजपा प्रत्याशियों कि जीत को सुनिश्चित कहा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर घर जाकर पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक जुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि विगत लम्बे समय से नगर पालिका मसूरी में भाजपा का संपूर्ण बोर्ड न होने के कारण शहर की बुनियादी सुविधाओं के विकास में काफी दिक्कतें आयीं है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष मोहन पेटवाल,महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुंमाई, मदन मोहन शर्मा, सतीश ढौंडियाल, राजेंद्र रावत, अनिल गोदियाल, जगजीत कुकरेजा, विजेंद्र भंडारी, नर्मदा नेगी, अनीता धनाई, परविंदर कौर कुकरेजा, कमला थपलियाल, धर्मपाल पंवार, अमित भट्ट, अभिलाष, गुडमोहन राणा,सहित भाजपा के सभासद प्रत्याशी एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।