मसूरी देहरादून मार्ग पर लगने वाले ट्रेफ़िक जाम से परेशान यात्री

मसूरी देहरादून मार्ग पर लगनें वाले ट्रेफ़िक जाम से मसूरी देहरादून कि यात्रा करनें वाले हजारों वाहन स्वामियों को घंटों का इंतजार करना पड़ रहा हैं।बताया जा रहा हैं कि आज सुबह से ही डोम गांव,मैगी प्वाइंट, ऋषि आश्रम से लेकर पानी वालें बैण्ड, पहाड़ी टैरेस मुख्य देहरादून मार्ग पर लम्बा ट्रैफिक जाम देखा गया हैं।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी द्वारा बताया गया कि आज वर्ष का पहला दिन होंने के कारण शिव मंदिर में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आनें के कारण यह ट्रेफ़िक जाम देखने को मिल रहा हैं।शिव मंदिर क्षेत्र राजपुर थानें के अधिन आता हैं।