नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर द्वारा कर्मचारीयों कि बैठक का आयोजन

आज दिनांक 10/02/25 को नव आगंतुक प्रभारी निरीक्षक महोदय संतोष कुंवर के द्वारा कर्मचारीयों /अधिकारीयों की मीटिंग ली गयी और उच्चाधिकारीगणों द्वारा निर्देशित दिशा निर्देश दिये गये व कर्मचारीयों /अधिकारीयों की समस्याओं को सुन कर मौके पर निदान किया गया । तथा पब्लिक से व्यवहार सुधारने पर बल दिया गया तथा मित्र पुलिस के स्लोगन की ओर ध्यान दिलाया गया कि सभी को पब्लिक के साथ मित्रवत व्यवहार रखना है और किसी भी अधिकारी /कर्मचारी को अपने व्यवहार में कोई अभद्र व्यवहार नहीं करने की हिदायत की गयी ।