धनवीर कुंमाई/उत्तराखंड समाचार 365. कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01.01 2025 को सतीश बिष्ट पुत्र श्री बलवीर सिंह बिष्ट निवासी क्यारकुली,मसूरी ने थाने में आकर सूचना दी की मेरा फोन SAMSUNG. S-22 ULTRA 256 GB मसूरी में चुनाखाला मसूरी देहरादून रोड पर कहीं खो गया है जिसको मैंने काफी तलाश करी पर नहीं मिल रहा है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने पर मोबाइल खोने की गुमशुदगी दर्ज कर फोन को CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रैसिंग हेतु लगाया गया। उक्त फोन को आज दिनांक 16.2.2025 को CEIR पोर्टल्स के माध्यम से देहरादून से बरामद कर वादीके सुपुर्द किया गया।
खोए हुए फोन का विवरण। SAMSUNG. S-22 ULTRA 256 GB पुलिस टीम- कॉन्स्टेबल विनय राणा कोतवाली मसूरी।