मजदूर संघ पदाधिकारियों द्वारा नगर पालिका,मसूरी अध्यक्षा से बैठक कर दिया गया मांगपत्र

0

मजदूर संघ मसूरी के अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान वह मंत्री संजय टम्टा के नेतृत्व में आज मजदूर संघ मसूरी के सदस्यों द्वारा नगर पालिका परिषद मसूरी की अध्यक्षा मीरा सकलानी से बैठक कर मांग पत्र दिया गया। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि गोल्फ कार्ट का संचालन किसी भी बाहरी कंपनी एवं ठेकेदार को ना दिया जाए मजदूर संघ मसूरी कंपनी व ठेकेदार के अधीन गोल्फ कार्ट का संचालन नहीं करेगा। रणजीत चौहान द्वारा बताया गया कि पहले प्रशासन द्वारा मजदूर संघ को पालिका के अधीन संचालन का कार्य दिया गया था। मजदूर संघ मसूरी 121 साइकिल रिक्शाओं को ई रिक्शा में परिवर्तन करने की मांग करता आया है। जिसके फल स्वरुप वर्ष 2017 पालिका बोर्ड द्वारा ई रिक्शा संचालन का प्रस्ताव पारित किया गया था। जो की बोर्ड में प्रस्तावित है। जिसको मध्येनजर रखते हुए रिक्शा श्रमिकों को विस्थापन करने का कार्य किया जायें और 12 विधवा महिलाओं को वेंडर जोन में दुकान एवं मुआवजा प्रदान किया जायें। इस मौके पर उपस्थित मजदूर संघ मसूरी के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ  विजय सिंघवान, वीरेंद्र, धनी लाल शाह, अतर सिंह पंवार, हरदेव पंवार, संतलाल सहित दर्जनभर लोग उपस्थित रहें।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *