मसूरी कोतवाली द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दुरभाष द्वारा भानुप्रकाश द्वारा बताया गया कि उनका दोस्त आदि सिंह चंदेल पुत्र अजय सिंह चंदेल उम्र -18 वर्ष ग्राम थानपुर पोस्ट सहसों थाना तहसील फूलपुर जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश बिना बताये अपने घर से कंही चला गया था जिसकी वर्तमान लोकेशन मसूरी आ रही है कालर कि सूचना पर थाना मसूरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी लाइब्रेरी पुलिस द्वारा गुमशुदा आदि सिंह चंदेल को मसूरी स्थित एक होटल से बरामद कर थाने में लाकर सुरक्षित रखा गया व परिजनों को सूचना दी गयी इस सूचना पर आज दिनांक 24/02/2025 को गुमशुदा का भाई आयुष सिंह चंदेल पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम थानपुर उपरोक्त थाना मसूरी आया, गुमशुदा आदि सिंह चंदेल को उसके भाई आयुष सिंह चंदेल को सुपुर्द किया गया