मनीष गौनियाल समाजसेवी ने उठायें सरकार पर सवाल

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
समाजसेवी व कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष गौनियाल द्वारा विकास कार्यों में देरी के कारण पर्यटकों और आमजन को हो रही समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मंत्री जी कोरी घोषणाओं पर विश्वास रखते हैं और वर्तमान सरकार पहाड़ को ठगने का कार्य कर रही है।

मनीष गौनियाल द्वारा कहा गया कि प्रदेश में इस समय विचित्र प्रकार के मंत्रियों का राज है। स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री ऐप के जरिए बारिश को कंट्रोल करने की बात कहते हैं। कृषि मंत्री को ज्ञान ही नहीं की जैविक और प्राकृतिक खेती में क्या अंतर है। संसदीय कार्य मंत्री और शहरी विकास मंत्री पहाड़ियों के प्रति विशेष प्रेम के लिए जग जाहिर है और शहरी विकास मंत्री होने के कारण वर्तमान समय में मानकों के विपरीत भी बड़े-बड़े होटल का निर्माण हो रहा है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ऋषिकेश मेयर के प्रेम में उनियालों को बिहार से आया हुआ बता गयें।
मुख्य मार्गो और वैकल्पिक मार्गों की स्थिति के बारे में समाजसेवी मनीष गौनियाल ने कहा कि 15 जनवरी 2024 को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गलोगी पहाड़ के ट्रीटमेंट कार्य का भूमि पूजन किया गया था जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जून 2024 तक कार्य पूर्ण करने की बात कही थी लेकिन अभी तक मात्र बीस प्रतिशत ही कार्य किया गया है 2 दिन की बारिश के बाद पहाड़ी से पत्थर और मलवा गिरने का सिलसिला शुरू हो गया जिससे जान माल का खतरा बढ़ गया है और बारिश के समय यह खतरा दोगुना हो जाता है मसूरी देहरादून को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है और मसूरी आने के लिए कोई दूसरा विकल्प मार्ग नहीं है जड़ीपानी कोलूखेत मार्ग जर्जर हालत में है मसूरी देहरादून मार्ग बंद होने के बाद स्थानीय लोग इसी मार्ग का सहारा लेते हैं और जान हथेली पर रखकर मसूरी पहुंचते हैं लेकिन विभागों की लापरवाही यहां पर भी साफ देखी जा सकती है।
अभी तक इस मार्ग पर भी मरम्मत का कार्य नहीं किया जा सका है वही किमाड़ी हाथीपांव मोटर मार्ग की स्थिति से सभी भली-भांति परिचित है आयें दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है और सड़क की हालत काफी खराब है इस मार्ग को दुरुस्त करने के लिए भी अभी तक कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही है

समाजसेवी मनीष गौनियाल ने कहा कि हमारे द्वारा मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया था कि शीघ्र गलोगी धार की मरम्मत की जाए लेकिन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है एक बारिश होने के बाद यहां से बड़े-बड़े पत्थर और मालवा सड़क पर गिर रहा है जिससे कभी भी जान माल की हानि हो सकती है
लोक निर्माण विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द इसका कार्य पूर्ण किया जाए अन्यथा आमजन को लेकर उग्रआंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
