लंढौर बाजार की समस्याओं को लेकर व्यापारियों संग पालिका अध्यक्ष ने की बैठक

0

नगरपालिका परिषद मसूरी एवं लंढौर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,लंढौर विकास समिति के प्रतिनिधियों एवं आम जनों के मध्य बैठक का आयोजन पालिका सभागार में किया गया। बैठक में मुख्य रुप से लंढौर क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय एवं पार्किंग की व्यवस्था पर चर्चा की गयी।

1- लंढौर क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों कि संख्या 05 शौचालय में से 02 टॉयलेटस वर्तमान में प्रयोग में लाएं जा रहे हैं जिनमें आवश्यक मरम्मत की जरुरत है। शौचालय जिर्णोद्धार कार्य जल्द ही करवा लिया जाएगा शेष 03 टॉयलेट्स पर वर्तमान में अतिक्रमण पाया गया है जिनको जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराते हुए व्यवस्था बनाकर उनके संचालन हेतु कार्यवाही करने के लिए अधिशासी अधिकारी को बैठक में निर्देश निर्गत कियें गए।

2- पार्किग के बिन्दु पर चर्चा में यह बात मा० अध्यक्ष महोदया के समक्ष रखी गयी कि लंढौर स्थित पार्किंग में लगभग 50 वाहनों एवं बूचरखाना स्थित पाकिंग में लगभग 40 वाहनों के पार्क होने की व्यवस्था बनाई जा सकती है। उक्त चर्चा पर अध्यक्षा महोदया द्वारा उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं व्यपारीगण लंढौर को सुझाव दिया गया कि लंढौर पार्किंग व्यपारीगणों हेतु खुली रहेगी तथा लंढौर स्थित पार्किंगों के किस प्रकार से संचालन एवं प्रबन्धन की व्यवस्था बनाई जाए उक्त पर व्यपारीगणों के मध्य आपसी चर्चा उपरान्त सहमति होने पर पालिका को उक्त निर्णय से अवगत कराने हेतु कहा गया ताकि तदनुसार पार्किंग का संचालन प्रारम्भ किया जा सके। बैठक में लंढौर क्षेत्र में जनहित एवं जनमानस की सुविधा के लिये मिनी पार्किंगों हेतू लंढौर क्षेत्र के प्रतिनिधियों एवं व्यपारिगणों के साथ संयुक्त रुप से स्थल चयनित करने हेतु मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा शीघ्र ही स्थल निरीक्षण किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी।

3- बैठक में उपस्थित श्री भरत सिंह चौहान प्रतिनिधि मा0 सभासदा लंढौर द्वारा अध्यक्षा  से लंढौर बाजार में हो रहे धसाव के ट्रीटमेंट हेतु अुनरोध किया गया ताकि भविष्य में किसी प्रकार की किसी दुर्घटना से बचा जा सके। संबंधित प्रकरण में अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आई०आई०टी० रुडकी से स्थल के सर्वे हेतु बात की जा चुकी है आगामी 02 सप्ताह के भीतर स्थल के सर्वे का कार्य सम्पादित करा लिया जाएगा।

बैठक में मोहन पेटवाल प्रतिनिधि विधायक/मंत्री, लंढौर विकास समिति अध्यक्ष रवि गोयल,भारत सिंह चौहान प्रतिनिधि सभासदा लंढौर, रजत अग्रवाल अध्यक्ष मसूरी व्यापार संघ, रवि गोयल, अतुल अग्रवाल, सुनील बक्शी,तनमीत, सुनील रौछेला, सानू वर्मा,तनवीर मारवाह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अनिरुद्ध चौधरी कर अधीक्षक,वीरेंद्र बिष्ट, किरण राणा, मियां सफाई निरीक्षक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *