चुनाखाला में काले रंग कि थार ने मारी बाइक सवार को टक्कर,युवक गिरा गहरी खायीं में

कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक काले रंग की थार संख्या UK 08 7676 के द्वारा ग्लोगी पावर हाउस के पास मसूरी देहरादून रोड पर एक बाइक संख्या UK 07H 4150 को टक्कर मारी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क किनारे रेलिंग को फांदते हुए गहरी खायीं में जा गिरा। मसूरी थाना प्रभारी संतोष कुंवर द्वारा बताया गया कि स्थानीय व्यक्तियों और पुलिस द्वारा गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को गहरी खायीं से निकालकर देहरादून मैक्स अस्पताल भिजवाया गया हैं काले रंग कि थार UK 08 7676 को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया हैं।