भारत तिब्बत सीमा पुलिस के डिप्टी कमांडेंट ने मैराथन दौड़ में प्राप्त किया 6वां स्थान

थ्रिल जोन के पी सी कुशवाहा के तत्वाधान में आज क़िमाडी देहरादून मार्ग पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। देहरादून अल्ट्रा मैराथन में लगभग 250 धावकों ने भाग लिया जिसमें अमरदीप सिंह डिप्टी कमांडेंट आई० टी० बी० पी० अकादमी मसूरी ने 41- 50 आयु वर्ग में 25 कि०मी० रेस में भाग लेकर 6 वां स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्री गिरीश चंद उपाध्याय महानिरीक्षक, राजेश शर्मा उपमहानिरीक्षक, निशीथ चंद उपमहानिरीक्षक उपस्थित रहें। आयोजित कार्यक्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के अधिकारियों,कर्मियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहें प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और बधाई दी। कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र भंडारी भी मौजूद रहें।