होली के अवकाश पर पर्यटकों से गुलजार हुई पर्यटन नगरी

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

मसूरी- पर्यटन नगरी मसूरी एकाएक पर्यटकों से गुलजार हुई, होली पर्व के अवकाश और वीकेंड होंने के कारण पर्वतों की रानी में अचानक पर्यटकों की चहलकदमी देखने को मिलीं।

होली के अवकाश के दौरान मसूरी में पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है, जिससे शहर में चहल-पहल बढ़ गई हैं जिससे व्यापारी वर्ग के भी चेहरे खिले हैं। सायंकाल में कुलड़ी और लाइब्रेरी बाजार पर्यटकों कि आवाजाही से गुलजार दिखीं।

बाटा शोरूम के मैनेजर राजेश जोशी द्वारा बताया गया कि होली पर्व घर पर मनाने के बाद जब उन्होंने दोपहर में अपने प्रतिष्ठान को खोला तो दोपहर बाद से ही पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ती रही और सांयकाल में पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिलीं।

हांलांकि रात्रि में बरसात की बूंदाबांदी और हवा चलने से जहां तापमान ठंडा हुआ वहीं पर्यटक भी अपनें-अपनें होटलों कि तरफ तेज़ी से जातें हुए दिखाई दिए।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *