राष्ट्रीय फुटसॉल फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु सैंमुएल चंद्र रैफरी नियुक्त

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी – राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु सैमुअल चंद्र को रेफरी नियुक्त किया गया। सेंट लॉरेंस हाई स्कूल मसूरी में क्रीड़ा अध्यापक (अंतर्राष्ट्रीय रैफरी) सैमुअल चंद्र का ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली पारशलि राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में टैक्निकल ऑफिशियल के रूप में चयन हुआ है। IBFF द्वारा आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी टेक्निकल सेंटर के स्टेडियम में आगामी 23 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी जिसमें 8 राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेगी सैमुएल चंद्र के चयन से सेंट लॉरेंस स्कूल सहित मसूरी वीडियो ने खुशी जाहिर की।