बालाहिसार मार्ग पर सड़क किनारे रखी निर्माण सामग्री से दुर्घटना का खतरा

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

मसूरी- बालाहिसार क्षेत्र में सड़क किनारे निर्माण सामग्री एकत्रित करने से दुर्घटना का भय व्याप्त हैं। बड़े मोड़ को तो डंपिंग जोन के रूप में इस्तेमाल किया हि जा रहा हैं।

इस मुख्य मार्ग से होकर वाइनवर्ग ऐलन स्कूल,सेंट जोर्ज स्कूल,बार्लोगंज,झड़ीपानी और देहरादून जानें वाले दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के भय में रोजाना सफर करनें को मजबूर हैं।

अरविंद चौहान,अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि वह बालाहिसार के स्थानीय निवासी हैं और इस मुख्य मार्ग से हि वह आते-जाते हैं।

चौहान बताते हैं कि आयें दिन दुपहिया वाहन स्वामी सड़क किनारे रखी इस निर्माण सामग्री के कारण चोटिल होते रहते हैं। बजरी और रोडी कि अधिकता इस स्थान पर इतनी ज्यादा मात्रा मे रहती है जिस कारण दुपहिया वाहन ले जाना कठिन हो जाता है।

अरविंद चौहान का कहना है कि विभागों के आलाअधिकारियों का आना जाना इस मार्ग से हि मुख्यतः होता हैं। परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि इस स्थान पर निर्माण कार्य किसी रसूकदार व्यक्ति का चल रहा हैं जो इतने लम्बे समय से सड़क पर निर्माण सामग्री एकत्रित करता आ रहा हैं और प्रशासन मौन हैं।

इस विषय पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी,तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि मार्ग किनारे रखीं निर्माण सामग्री को पालिका तत्काल प्रभाव से हटाएगी और आगे से कोई निर्माण सामग्री सड़क किनारे ना रखें इसके लिए स्थानों पर होर्डिंग और कैमरे लगायें जायेंगे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *