विभागीय तालमेल कि कमी, कुछ समय के लिये विघुत आपूर्ति ठप्प,दो कमरें सीज

उत्तराखंड समाचार365/धनवीर कुंमाई
बकाया भुगतान को लेकर नगर पालिका द्वारा कुंज भवन स्थित विद्युत विभाग के सब स्टेशन के दो कमरों को किया गया सील,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के अनुसार मार्च फाइनल में बकायादारों से भुगतान कि वसूली के लिये विभाग कार्यवाही करता हैं। विधुत विभाग पर पालिका कि सम्पूर्ण 24 करोड रुपए की देनदारी है विद्युत विभाग को समय-समय पर नोटिस दिया गया है।पालिका ने आज सिंबॉलिक रुप में कुंज भवन स्थित विद्युत विभाग के सब स्टेशन में दो कमरों को सीज किया गया हैं।

पंकज थपलियाल उप विभागीय अधिकारी (SDO) द्वारा बताया गया कि नगर पालिका द्वारा भवन कर का नोटिस 18 मार्च 2025 को दिया गया हैं जिसमें कुल देय 2लाख 5हजार हैं। पालिका द्वारा इस नोटिस में 15 दिन में भुगतान कि समयावधि दि गयीं थीं परन्तु एकाएक आज पालिका द्वारा आनन-फानन में कुंज भवन को सीज कर दिया गया जो कि न्याय संगत नहीं हैं। हमारे उपभोक्ता इस कारण कुछ समय तक परेशान रहें।

संजय अग्रवाल होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मसूरी द्वारा बताया गया कि आज विद्युत आपूर्ति ठप रहने से पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विभागों के आपसी तालमेल ना होने कि वजह से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा जो कि दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पहले विघुत विभाग शहर कि स्ट्रीट लाइट को बन्द कर देता हैं फिर नगर पालिका प्रतिक्रिया के रुप में सब स्टेशन को सीज किया जाता हैं।

बहरहाल स्थानीय लोगों के अथक प्रयासों से विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकीं। संजय अग्रवाल का कहना हैं कि विद्युत आपूर्ति ठप्प होंने का कारण लोगों को बतानें पर विभाग हंसी का पात्र बनें हैं।
