सीमेंट ला रहा ट्रक खड्ड में जा गिरा,तीन व्यक्ति घायल

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
SHO संतोष कुंवर द्वारा बताया गया कि आज सुबह देहरादून से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। ट्रक में तीन लोग सवार थे जिन्हें खड्ड से निकाल कर प्राथमिक उपचार हेतु राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल अस्पताल ले जाया गया
CMS यतेंद्र सिंह, सिविल अस्पताल ने बताया कि ट्रक सवार तीन लोग चोटिल थें जिसमें से दो लोगों को हल्की चोटें आयीं हैं और एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर किया गया।
घटना आज सुबह कि हैं जब देहरादून से एक सीमेंट ला रहा ट्रक मसूरी आ रहा था। गज्जी बैंड़ के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर खड्ड में जा गिरा।