आग लगनें से वन संम्पदा कि हानि

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी शहर से लगे ग्रामसभा चामासारी के चुल्यानी,धोबी घाट के जंगल में लगातार इन दिनों आग कि घटना बढ़ गयीं हैं जिसके कारण जंगल में वन संम्पदा कि हानी हो रहीं हैं। आग के कारण जंगल जलकर तबाह हो रहा हैं।

नरेंद्र सिंह मेलवान,प्रधान ग्रामसभा चामासारी द्वारा बताया गया कि हमारी ग्रामसभा के चुल्यानी जो कि धोबीघाट के समीप स्थान है लगातार एक हि स्थान पर तीन बार आग लगनें कि घटना घट चुकीं हैं। आग लगनें से जंगल में वन संम्पदा कि हानी हुईं हैं इस प्रकार कि घटनाएं असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा हि किया जाता हैं इस प्रकार के कृत्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।

अमित कुंवर, प्रभागीय वन अधिकारी मसूरी द्वारा बताया गया कि एक हि स्थान पर लगभग तीन बार आग लगना शरारती तत्वों का काम हैं। कल कि घटना कि जानकारी जैसे ही हमें प्राप्त हुई, हमारे द्वारा तत्काल प्रभाव से वन प्रहरीयों के सहयोग से आग पर काबू किया गया।आगें इस प्रकार कि घटनाएं ना हो उसके लिए एक टीम गठित कर दि गयीं हैं जो समय-समय पर गस्त व मॉनिटरिंग करेंगी।आग लगानें वालों के खिलाफ विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही कि जायेंगी