रात भर से चल रही बरसात के कारण मसूरी का मौसम हुआ ठंडा

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी – पर्वतों की रानी मसूरी अपने मौसम के लिए विश्व विख्यात है इसी प्रकार का नजारा देखने को मिला जब कल साइन कल से चल रही बरसात के कारण शहर का मौसम एकाएक ठंडा हो गया।

अप्रैल माह में जहां एक ओर गर्मियों का मौसम है। वहीं पर्यटन नगरी में मौसम उसके उलट ठंडा है। मसूरी में आ रहे पर्यटक यहां का मौसम देखकर प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं। हालांकि कल सांयकाल से चल रही बरसात के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

उत्तराखंड मौसम विभाग, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज मसूरी क्षेत्र में बरसात रहेंगी और कल से मौसम साफ रहेगा।आने वाली 18-19 अप्रैल को एक बार फिर मौसम बरसात वाला रहने कि सम्भावना हैं।
