मसूरी पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के तहत 45 वाहनों के कियें गयें चालान

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक संतोष सिहं कुंवर,निरीक्षक प्रदीप कुमार यातायात,व0उ0नि0 कृष्ण कुमार सिहं,उ0नि0जैनेन्द्र सिहं राणा,उ0नि0 रश्मि रानी,अ0उ0नि0बुद्वि प्रकाश,अ0उ0नि0सन्दीप कुमार हे0का0सुशान्त सिहं,का0 चन्द्रबीर,कानि0विनोद चौहान,कानि0मुकेश कुमार,का0अजय चौधरी द्वारा माल रोड़ पर चलाया गया।

सघन चैकिंग अभियान इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालें चालकों के विरुद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 45 चालान किए गये।
