ओजस अभियान 2025 के अंतर्गत योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी द्वारा ओजस अभियान 2025 के अंतर्गत एक विशेष योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में योगाचार्य डॉक्टर अमृतराज आरोग्यधाम ऋषिकेश ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्वाअभ्यास के रूप में विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया।

इस आयोजन में अकादमी के अधिकारी प्रशिक्षणार्थी अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी हिमवीर वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन परिवार की महिला सदस्यों एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान योगी डॉ अमित राज द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योग की विभिन्न विधाओं जैसे प्राणायाम ध्यान आसन आदि का प्रशिक्षण दिया तथा योग के शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक लबों पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर गिरीश चंद्र उपाध्याय महानिरीक्षक/निदेशक अकादमी ने योगी डॉ अमृत राज का स्वागत करते हुए उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया यह आयोजन सभी के लिए स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति एक सकारात्मक संदेश लेकर आया जिसमें परिवार के सदस्य भी सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए इस अवसर पर राजेश शर्मा उपमहानिरीक्षक/निदेशक अकादमी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
