गन हिल रोप-वे पर संचालित किया गया मॉक अभ्यास

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

पर्यटन नगरी मसूरी में माल रोड़ गन हिल रोप-वे पर मॉकड्रिल संचालित कर सुरक्षा जांच व आपातकालीन स्थिति में रोप-वे पर फंसे लोगों को कैसे सकुशल सुरक्षित स्थान पर ले जाया जायें इस उद्देश्य से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

जहां अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण दो पीड़ितों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई,

सुदेश कुमार दराल सेनानी 15वी एन.डी.आर.एफ के निर्देशानुसार 15 वी वाहिनी और  एन.डी.आर.एफ की एक टीम जिसमें 1 अधिकारी 1 अधीनस्थ अधिकारी और 19 बचाव कर्मी आर.आर.सी झाझरा देहरादून से माल रोड गन हिल रोप-वे मसूरी कि ओर प्रस्थान हुए जिसमें एन.डी.आर.एफ बचाव कर्मियों की संख्या-21, उत्तराखंड होम गार्ड-7, अग्निशमन मसूरी के कर्मी और रोप-वे के ऑपरेटर की संख्या-10 शामिल हुए।

रोप-वे में फंसे हुए पीड़ितों को सकुशल बाहर निकल गया घटनास्थल पर रोहिताश्व मिश्रा, उप सेनानी निरीक्षक लक्ष्मण थपलियाल 15वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ अनामिका सिंह उप जिलाधिकारी मसूरी, कमल राठौर तहसीलदार मसूरी, अर्चना बिष्ट जल संस्थान, अनिरुद्ध चौधरी टि.एस नगर पालिका परिषद,मसूरी के कर्मचारी, पंकज थपलियाल, उप विभागीय अधिकारी विधुत विभाग मसूरी,एस. डी.आर.एफ, व पुलिस विभाग के साथ दर्जनों लोगों ने प्रतिभाग किया।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *