सी०ओ० मसूरी द्वारा कश्मीरी नागरिकों के साथ की गयी मिटिंग

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी -कोतवाली मसूरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी मसूरी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत समस्त कश्मीरी नागरिकों के साथ बैठक कि गयी।

जिसमें तत्कालीन पहलगाम में घटित घटना से उनको किसी व्यक्ति विशेष, समुदाय अथवा पार्टी से हुई किसी भी प्रकार कि समस्या के बारे में पूछा गया। जिसपर सभी द्वारा अपने आप को आश्वस्त बताते हुए बताया गया कि उन्हें किसी से कोई समस्या नहीं है। वह मसूरी क्षेत्र में स्वतन्त्र रूप से अपना कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर सभी लोग भाई-चारे से रह रहे है और यहां सौहार्दपूर्ण माहौल है। उनके द्वारा कहा गया कि उन्हें स्थानीय जनता व पुलिस का पूर्ण सहयोग मिलता है।