MDDA द्वारा अनाधिकृत निर्माण कार्य को किया गया सील

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी- संयुक्त मजिस्ट्रेट मसूरी के आदेश पर आज आदेश संख्या 220 द्वारा नौकिन एस्टेट हेम्पटन कोर्ट रोड मसूरी में स्थित विभोर गर्ग और प्रकाश गर्ग से संबंधित अनाधिकृत निर्माण कार्य को सील करनें कि कार्यवाही को अमल में लाया गया हैं।

सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश सेमवाल,अवर अभियंता अनुज पांडे और पर्यवेक्षक संजीव और उदय नेगी के द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में संयुक्त मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार नौकिन एस्टेट हेम्पटन कोर्ट रोड मसूरी में स्थित विभोर गर्ग और प्रकाश गर्ग से संबंधित अनधिकृत इमारत को सील किया गया।