पर्यटकों के आने से खिलें प्रतिष्ठान स्वामीयों के चेहरे

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी – पर्यटन नगरी मसूरी के पास विश्व विख्यात पर्यटक स्थल कैम्पटी फाल में पर्यटकों कि चहल कदमी बढ़ने से कैम्पटी फाल के व्यवसायीयों के चेहरे खिले हैं।

साजन रावत व्यवसायी कैम्पटी फाल ने बताया कि काफी दिनों से कैम्पटी फॉल में पर्यटकों की संख्या बहुत कम थी। जिसको देखते हुए यहां व्यवसाय कर रहे व्यवसायों में उदासीनता थी।

परंतु अब धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा है जिसे देखकर लगता है की आने वाले दिनों में पर्यटक केंम्पटी फॉल का रुख करेंगे।