पुलिस द्वारा सत्यापन हेतु गोष्ठी का आयोजन

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी –कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद देहरादून में चल रहे सत्यापन अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन में थाना मसूरी में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी मौलवी/ हाफिज,जनप्रतिनिधि व पीस कमेटी के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया।

उक्त गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद देहरादून में बाहरी व्यक्ति, संदिग्ध व्यक्ति, फड़ फेरी वाले, किरायेदार आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के संबंध में अवगत कराया गया व निर्देशित किया गया कि सभी मौलवी/हाफिज मस्जिदों में एक रजिस्टर रखेंगे,

मस्जिदो में रह रहे सभी व्यक्तियों का सत्यापन करवाएंगे यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता हैं। तो उसकी सूचना तुरंत थाने व चौकी में देंगे इसके अतिरिक्त सत्यापन की कार्यवाही में पुलिस का सहयोग करेंगे।

गोष्ठी में आयें सभी मौलवियों द्वारा पुलिस का सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया गया।
उक्त गोष्ठी में उपस्थित मौलवियों/पीस कमेटी का विवरण
1. मासूम अली कुलड़ी
2. रफीक अहमद कुलड़ी
3. शोएब अंसारी लण्ढौर बाजार
4. मोहम्मद फरमान किताब घर
5. मोहम्मद असलम लाइब्रेरी
6. मंजूर अहमद धोबी घाट बार्लोगंज के साथ
अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।