वन विभाग मसूरी ने ध्वस्त कि जंगली जानवरों का रास्ता रोकनें वालीं जालियां

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी –प्रभागीय वन अधिकारी मसूरी के आदेशानुसार वन क्षेत्राधिकार मसूरी रेंज द्वारा गठित टीम ने मसूरी क्षेत्र के हाथी पांव,क्लाउड एंड, पार्क स्टेट, लेपर्ड लॉज, कैंडी लॉज क्षेत्र में लगी घेरबाड़ / चैनल फिनिशिंग को ध्वस्त करते हुए बड़ी कार्यवाही की गई टीम हैं।

गौरतलब हो की कुछ दिन पूर्व हाथीपांव क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया था जिसमें जंगली जानवरों को बेबस तरीके सड़क के दोनों ओर लगीं जालियों से टकरातें हुए देखा गया था।

जंगली जानवरों कि करुण व्यथा को सभी मिडिया से जुड़े लोगों ने मुख्यता से प्रकाशित किया। विभाग द्वारा भी मामलें का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कि गयीं हैं।

गठित टीम में सबलाराम, अभिषेक वन दरोगा राहुल, हरेंद्र सिंह, जयवीर रांगड, मुलायम पयाल, राहुल रांगड, नरेंद्र कुमार,बाबूराम, विनोद आदि उपस्थित रहें।