मसूरी पुलिस द्वारा लंढौर क्षेत्र में चलाया गया सत्यापन अभियान,10 भवन स्वामियों का चालान

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
*सत्यापन न कराने वाले भवन स्वामियों पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर संयोजन शुल्क ₹100000 वसूला गया*
मसूरी -कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद देहरादून में बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के अंतर्गत क्षेत्र अधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक की देखरेख में कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा टीम बनाकर चौकी लंढौर क्षेत्र के बूचड़खाना, अंडाखेत आदि स्थानों में संघन सत्यापन अभियान चलाया गया

उक्त अभियान के अंतर्गत लगभग 80 भवनों को चैक किया गया।

जिसमें सत्यापन न करने वाले 10 भवन स्वामियों 1. मोहम्मद सलीम पुत्र नसीम अहमद 2. कुन्तेश पुत्र विजयपाल 3. तफीस मोहम्मद पुत्र अमीर हसन 4. राकेश पुत्र मंगल सिंह 5. मोहम्मद यूसुफ पुत्र उमरदीन 6. सलीम पुत्र नफीस अहमद 7. प्रवेश पुत्र मोहम्मद इकबाल 8. जैनव पुत्र नफीस अहमद 9. उस्मान पुत्र अली हसन 10. नजाकत पुत्र कलवा के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई कर ₹100000 शुल्क वसूला गया और सभी भवन स्वामियों को हिदायत दी गई की अपने किराएदारों का सत्यापन तुरंत करवायें व बाहर से आने वाले व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत थाने में दें। उक्त सत्यापन की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।