न्यायालय में उपस्थित न होकर फरार चल रहीं वारंटी अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
वारंटी अभियुक्ता पर न्यायालय में दर्ज हैं NI ACT के कई वाद।
मसूरी – कोतवाली मसूरी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय देहरादून से प्राप्त गैर जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार,पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में कोवताली मसूरी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.05.2025 को वा0सं0 1639/2021 धारा- 420,506,406 IPC, 3/4/5/CHIT FUND ACT व वाद संख्या 289/23 धारा 138 NI एक्ट में फरार चल रहीं वांछित अभियुक्ता इंद्रजीत कौर उर्फ प्रीति कौर पत्नी श्री बलविंदर सिंह निवासी हरकिशन स्टोर निकट बावड़ी लण्ढौर बाजार मसूरी को बसंत विहार देहरादून से गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त/वारंटी
इंद्रजीत कौर उर्फ प्रीति कौर पत्नी श्री बलविंदर सिंह निवासी हरकिशन स्टोर निकट बावड़ी लण्ढौर बाजार मसूरी उम्र 43 वर्ष।
नाम कर्मचारी-
1- उपनिरीक्षक पंकज महिपाल कोतवाली मसूरी
2- महिला कांस्टेबल पुष्पा बोरा कोतवाली मसूरी