यातायात के नियमों कि जानकारी हेतु चलाया गया जन जागरूकता अभियान

0

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई

मसूरी- कोतवाली मसूरी द्वारा जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस द्वारा आज यातायात पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार और उनकी टीम व थाना मसूरी पुलिस अ0 उ0नि0 राजकुमार बमोला,चीता कर्म०गणों द्वारा मसूरी लंडोर क्षेत्र सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में यातायात के सम्बन्ध में चलाया गया संयुक्त जनजागरूकता अभियान जिसमें बच्चों को यातायात के संबंध में विशेष व विस्तृत जानकारी दी गयी, यातायात संकेत यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया  यातायात नियमों के पम्पलेट वितरित किये गए व इसके अलावा आजकल हो रहे साइबर अपराध के बारे में अपने आसपास के लोगों व परिजनों को भी साइबर अपराध में जागरूक करने हेतु बताया गया ।

किसी भी लालच व धोखाधड़ी से बचें, अनजान लिंक को क्लिक ना करें, महिला अपराधों के बारे में,समाज में बढ़ रहे नशे के बारे में , बच्चों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गयीं ।

इस मौके पर यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार व उनकी टीम, थाने से अ0उ0नि0राजकुमार बमोला/चीता लंडौर, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज लंडौर की प्रध्यानपिका  डॉक्टर नम्रता श्रीवास्तव तथा  कॉलेज के समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।

About The Author

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *