मसूरी हाथीपांव रोड़ पर किया जा रहा था सड़क निर्माण कार्य,वन विभाग ने कि त्वरित करवाई

मसूरी हाथी पांव रोड पर एक निजी भूमि के लिए विभागीय नियमों को नजरंदाज कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है और साथ ही जंगली जानवरों का रास्ता जाली लगाकर रोका जा रहा है।

संभवतः सड़क व अन्य किसी निर्माण कार्य के लिए विभाग की अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि निर्माणकर्ता/ठेकेदार द्वारा विभाग से कोई अनुमति प्राप्त नहीं हैं। इससे प्रतित होता हैं कि अनाधिकृत निर्माण कार्य करने वालों के पर्यटन नगरी मसूरी में हौंसले इतने बुलंद है कि बिना विभाग के अनुमति से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

इस विषय पर हमने जानकारी प्राप्त की अमित कंवर,प्रभागीय वन अधिकारी,मसूरी से जिन्होंने जानकारी दी है कि उक्त भूमि पर किसी प्रकार की अनुमति वन विभाग द्वारा नहीं दी गई है। उक्त भूमि पर चल रहें निर्माण कार्य को रोक दिया गया हैं। विभाग द्वारा उक्त स्थान पर कार्य करने वालों से भूमि संबंधित प्रपत्र कार्यालय में मंगवाए हैं। यदि प्रपत्र विभागीय नियमानुसार नहीं होंगे तो उक्त के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जायेंगी।
