विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी – जिला एवं तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, इंण्टर कॉलेज मसूरी में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून एवं तहसील विधिक सेवा समिति मसूरी द्वारा आयोजित इस विधिक जागरूकता शिविर में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं और विद्यालय के शिक्षकों को मोटर वाहन अधिनियम, घरेलू हिंसा और उपभोक्ता फोरम की जानकारी दी गई।

आयोजित शिविर में शमशाद अली सिविल जज मसूरी द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा की आवश्यकता और शिक्षा से लाभ बतायें गये।

सिविल जज द्वारा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मोटर वाहन अधिनियम, घरेलू हिंसा और उपभोक्ता फोरम की जानकारियां भी बतायीं गयीं।
शिविर में उपस्थित लोगों में शमशाद अली सिविल जज,मसूरी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र करनवाल, मनोज रयाल, विद्यालय प्रधानाचार्य अधिवक्ता अरुण कुमार, सुबोध रावत, सिविल कोर्ट कर्मचारीगणों में डिप्टी नाजीर पवन राणा, सुमित निराला, सुमित बिष्ट कुलड़ी चौंकी से रश्मि, अमित रावत, प्रीति आदि उपस्थित रहें।
