सैमुअल चंद्र राष्ट्रीय प्रीमियर लीग में टेक्निकल ऑफिशल (रैफरी) हुए नियुक्त

उत्तराखंड समाचार 365/धनवीर कुंमाई
मसूरी-अंतर्राष्ट्रीय रैफरी सैमुअल चंद्र अहमदाबाद गुजरात में 15 जून से 20 जून तक आयोजित इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल प्रीमियर लीग में टेक्निकल ऑफिशियल (रैफरी) नियुक्त किए गए हैं।

इस राष्ट्रीय स्तर की ब्लाइंड फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन (I.B.F.F)इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (B.P.A )ब्लाइंड पीपल ऐसोसिएशन गुजरात द्वारा किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय रैफरी व सेंट लॉरेंस हाई स्कूल वेवर्ली स्कूल मसूरी के खेल प्रशिक्षक सैमुअल चंद्र ने बताया कि अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय (पुरुष व महिला) ब्लाइंड फुटबॉल लीग से आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु रैफरीयों को तैयारी का मौका मिलेगा। वह(NIEPVD) देहरादून में ब्लाइंड फुटबॉल के खिलाड़ियों के साथ रैफरी के रूप में अपने को और फिट व बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

इस खबर से सेंट लॉरेंस हाई स्कूल व मसूरी वासियों में खुशी की लहर है तथा उन्हें मसूरी वासियों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही हैं।